गुरुग्राम में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार !

गुरुग्राम : फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले प्रॉपर्टी डीलर को अपराध शाखा सेक्टर-40 ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नवीन चदौला उर्फ नवीन शर्मा निवासी गांव थापली जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से दो गोल्ड चेन, तीन गोल्ड बिस्कुट,दो गोल्ड की चुडियां और हरेरा द्वारा दिया गया आरोपी का लाईसेंस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को शनिवार कोर्ट में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पूरे फर्जीवाड़े के बारे में पता किया जाएगा। आरोपी पर कर्जा हो गया था और फिर लोगों से ठगी करने का प्लॉन बनाया।
प्रॉपर्टी डीलर नवीन चदौला ने एएचआई हाऊसिंग के नाम से एक फर्म बनाई हुई थी। लोगों को फ्लैट दिखाता था और पंसद आने पर लाखों रुपये ठग लेता। लेकिन उनको फ्लैट नहीं दिया। अभी तक पुलिस के पास 22 लोगों ने दिए हुए रुपयों के बारे में बता चला है। जिसमें ठगी की रकम करोड़ों तक पहुंच गई है। आरोपी के खिलाफ पीड़ित लोगों ने सेक्टर-50 थाने में 31 मार्च को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया था।पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि आरोपी प्रापर्टी डीलर का काम करता है और इसने हरेरा से लाईसेंस भी लिया हुआ है।
आरोपी ने लोगों को फ्लैट दिलाने के नाम पर उनसे रुपए लिए थे। काफी कर्जा हो गया था और जिसके चलते इसने योजना बनाई कि लोगों को फ्लैट दिखाकर व उनको वे फ्लैट दिलाने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये एठ कर रातों रात अपनी ऑफिस बंद कर फरार हो गया। आरोपी गुरुग्राम से फरार होने के बाद बैंगलोर भी ऐसे ही ठगी का करना शुरू किया था।