खुले आसमान के नीचे पड़ा 30 हजार क्विटंल गेहूं भीगा !

गुरुग्राम : अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा 30 हजार क्विटंल गेहूं शुक्रवार शाम को आई तेज बारिश भीग गया। किसानों से सरकारी खरीद में खरीदा गया करीब 60 हजार क्विटंल गेहूं में से 30 हजार गेंहू भिग गया। मंडी में उठान कम होने के कारण गेंहू भिग गया। प्रदेश सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद शुरु होने से पहले ही किसानों से खरीदा जाने वाला गेहूं का 48 घंटा में लदान करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन स्थानीय अनाज मंडी में खरीदा गया गेंहू का उठान करने क बात तो दूर, उसकी सुरक्षा के प्रबंध तक पुख्ता नहीं है।
सोहना अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउस कॉपरेशन गेहूं की सरकारी खरीद कर रहा है। अब तक करीब 500 किसानों से बीतें 16 दिन में 60 हजार कुंतल के लगभग गेहूं सरकारी खरीद हो चुकी है।
वेयर हाउस कॉपरेशन एजेंसी के विकास कुमार ने बताया कि पलवल एफसीआई के वेयर हाउस में आने वाले गेंहू को स्टोर करने की गति धीमी है। जिसके कारण उनसे कम गेहूं की मांग की जा रही है। मांग के अनुसार ही यहा से गेहूं का उठान करने के लिए भेजा जा रहा है।