संघर्ष है, जान का जोखिम है लेकिन हम बिना डरे काम पर डटे रहेंगे : पवन यादव
मानेसर : पवन यादव प्रेसिडेंट आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रसार की वजह से धीरे-धीरे उद्योगों पर खतरा मंडराने लगा है काफी कर्मचारी बड़ी संख्या में कोरोना से भी ग्रसित हुए हैं । उद्योगों के कुछ कर्मचारी कोरोना से व कुछ वायरल फीवर से भी लोग बीमार हो रहे है। जिस वजह से उद्योगों के कामकाज पर धीरे-धीरे फर्क पड़ने लगा है । इसके अलावा रात्रि कर्फ्यू के बाद अब बाहर से आने वाले वर्कर्स भी डरे हुए है कि कही फिर से लॉकडाउन ना लग जाए। औद्योगिक वर्कर्स को आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन उन को जागरूक करने में लगा हुआ है और उनको बताया जा रहा है की केंद्र वा राज्य सरकारों ने साफ कह दिया है कि कोई भी पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी नहीं । जिस तरह से कोरोना वायरस बड़ रहा है उसे कोई भी अछूता नहीं है चाहे वह हॉस्पिटैलिटी सेक्टर हो, एविएशन सेक्टर हो या उद्योग।
आज स्थिति ये आ गई है कि मानेसर, गुरुग्राम चारों तरफ उद्योगपति स्वयं, प्रबंधन , कर्मचारी सभी लोग इस महामारी का शिकार हो रहे है लेकिन उसके बाद भी महामारी का मुकाबला भी कर रहे हैं और काम पर भी लगे हुए है यह लोग भी किसी रियल हीरो से कम नहीं है हम मानते हैं फ्रंटलाइन वर्कर सबसे ज्यादा आगे बढ़ कर काम कर रहे हैं लेकिन उद्योगों के लोग भी बहुत काम कर रहे हैं फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए दवाइयां, सिरिंज, बाकी सभी आवश्यक सामान हम सब मना रहे हैं । हम कोरोना से भी लड़ रहे हैं अपने आप को भी बचा रहे हो और देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।
पवन यादव प्रेसिडेंट आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बताया कि उद्योग जगत के लोग कोरोना महामारी से बड़ी बहादुरी से लड़ रहा है चाहे वह हॉस्पिटल के प्रोडक्ट ,चाहे दवाइयां हो, या खाने पीने की वस्तुएं या अन्य वस्तुओं जो लोगो को चाइए हम देश में किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे । हम कोरोना से लड़ते हुए देश की अर्थव्यवस्था व हर भारतीय के लिए आवश्यक सभी वस्तुएं उपलब्ध करवाएंगे । यह हमारा सरकार से वह आम व्यक्ति से वादा है । आज हम भी घर बैठ सकते है अपनी जान बचा सकते है, लेकिन आवश्यक वस्तुए कहाँ से आएंगी, हम उस में पीछे नहीं हटेंगे इसमें संघर्ष है, जान का जोखिम है लेकिन हम बिना डरे काम पर डटे रहेंगे।