राव इंद्रजीत सिंह की पैरवी से हुआ समाधान : वजीराबाद श्मशान घाट के लिए चल रहा धरना 90 दिन बाद समाप्त !

गुरुग्राम : वजीराबाद के रिहायशी क्षेत्र के आसपास बन रहे श्मशान घाट के विरोध में पिछले 90 दिन से धरना दे रहे ग्रामीणों ने शनिवार को धरना लड्डू बांट कर समाप्त कर दिया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के द्वारा धरना स्थल पर दूरभाष से दिए गए संबोधन व क्षेत्रीय विधायक सुधीर सिगला के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने लड्डू बांट कर अपना धरना समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के सहायक निजी सचिव नरेश शर्मा केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर ग्रामीणों के बीच उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों जीएमडीए की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में एक बैठक वजीराबाद श्मशान घाट के मुद्दे को लेकर हुई थी। इस बैठक में विधायक सुधीर सिंगला सहित जिला उपायुक्त व हुड्डा एडमिनिस्ट्रेटर मौजूद थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि वजीराबाद के रिहायशी क्षेत्र में बन रहे श्मशान घाट को स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई कि वे नए स्थान का चयन जल्दी से जल्दी करें और वजीराबाद में बन रहे श्मशान घाट को किसी और स्थान पर शिफ्ट किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व भी ग्रामीणों के समाचार उनके पास आते रहे कि वे वजीराबाद आकर उनका धरना समाप्त करवा दें।
उन्होंने कहा कि झूठ बोलने की राजनीति कभी नहीं करते 40 वर्षों कि राजनीति में यही उनकी पहचान है , इसलिए जब तक जिला प्रशासन की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिला तब तक वे ग्रामीणों से झूठ बोल कर धरना समाप्त करने की बात नहीं कह सकते थे। राव ने कहा कि बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल कि अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद उनकी अपील है कि ग्रामीण आंदोलन को समाप्त कर दें।
धरना स्थल पर पहुंचे गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएमडीए की पिछले दिनों हुई बैठक के बाद उन्होंने व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बैठक हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि वजीराबाद के रिहायशी क्षेत्र से श्मशान घाट को कहीं और शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसी अन्य स्थान पर जमीन तलाशी भी ली है इसको फाइनल किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे जब धरना चल रहा था तब भी उनके बीच पहुंचे थे और आश्वासन दिया था कि वे इस विषय पर मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से बात कर हल जरूर निकलवाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि केंद्रीय मंत्री व उनके प्रयास सफल हुए हैं। मैं इसलिए आज आपके बीच आकर अपील कर रहे हैं कि धरने को समाप्त कर दें। सिंगला ने कहा कि कोविड का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए ग्रामीणों की चिंता भी हमें सता रही है। विधायक ने जिला प्रशासन की ओर से श्मशान घाट को शिफ्ट करने को लेकर किए जा रहे प्रयास का एक पत्र भी ग्रामीणों को सौंपा। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री व विधायक दिए गए आश्वासन के बाद लड्डू बांट कर अपना धरना समाप्त कर दिया।
पिछले 90 दिन से धरने की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय पार्षद कुलदीप बोहरा ने धरना समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि वे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व विधायक सुधीर सिंगला के आभारी हैं । ग्रामीण सदा आभारी रहेंगे की गांव की नासूर बनी समस्या का हल दोनों नेताओं ने मिलकर करवाया। उन्होंने समस्या को हल करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व अन्य नेताओं का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक आजाद केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक नरेश शर्मा , राजपाल कालू, पूर्व पार्षद अशोक यादव, कर्मवीर यादव, धर्मवीर यादव, दीपचंद फौजी, मनीष यादव, नवीन यादव, सुनील नंबरदार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।