शर्मनाक : दंपती ने 13 साल की लड़की से अलग-अलग लड़कों के साथ कराया दुष्कर्म, गर्भवती हुई बच्ची तो खुले राज !

यमुनानगर : जिले में एक दंपती द्वारा 13 साल की लड़की से अलग-अलग लड़कों के साथ गलत काम करवाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान बच्ची गर्भवती हो गई। इसके बावजूद भी आरोपी बाज नहीं आए और छह महीने की गर्भवती बच्ची के शरीर को हवस के भूखे लोगों के पास भेजते रहे।
गर्भवती होने के बाद भी लगातार शारीरिक संबंध बनाए जाने के चलते लड़की की हालत बिगड़ गई। मंगलवार को बच्ची की मां और पिता उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची के गर्भवती होने की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की निदेशिका अंजू बाजपेयी पहुंची और बच्ची की काउंसलिंग करके उससे सारी जानकारी ली। बच्ची ने चाइल्डलाइन के सामने खुद के साथ हुई पूरी खौफनाक कहानी बयां की। इस संबंध में बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी महिला और उसके पति और अन्य अनजान लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।