रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव तो मकान मालिक ने घर से निकाल दिया किरायेदार !

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते कहर के साथ ही कोरोना संक्रमितों को लेकर लोगों का अमानवीय व्यवहार भी सामने आने लगा हैं। रविवार शाम ऐसा ही एक मामला कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर सामने आया। जहां करीब छह घंटे से एक कोरोना संक्रमित युवक बैठा हुआ था क्योंकि उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके मकान मालिक ने उसे घर से निकाल दिया। संक्रमित युवक अस्पताल भी गया, लेकिन वहां उसे डॉक्टरों ने भर्ती नहीं किया, तो बेसहारा युवक मेट्रो स्टेशन आकर घंटो बैठा रहा। हालांकि शहीद भगत सिंह सेवा दल के वॉलंटियरों ने उसकी मदद की और फिर उसे सुल्तानपुरी स्थित कोविड़ केयर सेंटर में भर्ती कर दिया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
पंजाब स्थित फरीदकोट के रहने वाले 26 वर्षीय युवक ने बताया कि वह पिछले तीन साल से कस्तुरबा नगर में किराए के मकान में रहता है और निजी कम्पनी में नौकरी करता है। उसने बताया कि कई दिनों से उसकी तबीयत खराब थी, ऐसे में उसने शनिवार को अपनी कोरोना जांच करवाई। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन के लिए बोला गया। वह अपने किराए के मकान में पहुंचा और उसने मकान मालिक को अपनी रिपोर्ट के बारे में बताया। जिसके बाद मकान मालिक ने तुंरत उसे घर से बाहर जाने के लिए बोल दिया। मकान मालिक ने उसका सामान तक नहीं लेने दिया और उसे घर से निकाल दिया।