फिर चला डीटीपी का पीला पंजा !
गुरुग्राम : नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट ने सेक्टर 82-83 में भी अवैध दुकान और गेट को हटा दिया । डीटीपी एन्फोर्समेंट आरएस बाठ ने बताया कि सेक्टर-82 स्थित डीएलएफ रीगल गार्डन सोसायटी के बाहर अवैध रूप से दुकान का निर्माण कर चलाई जा रही थी। इसी प्रकार से सेक्टर-83 स्थित गुड़गांव वन प्रोजेक्ट के बिल्डर ने 24 मीटर रोड पर अवैध रूप से गेट लगा लिया था जिसे लेकर सीएम विडो और डीटीपी एन्फोर्समेंट कार्यालय में आधा दर्जन से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसी को लेकर टीम ने मौके पर पहुंच दुकान और गेट को तोड़ दिया। भांगरौला में विकसित हो रही दो अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की गई जहां 10 एकड़ में दो नई कालोनियों को विकसित करने का काम किया जा रहा था। यहां पर तीन निर्माणधीन मकान और दो वेयरहाउस का काम चल रहा था। विभाग ने सभी को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा दस डीपीसी और चारदीवारी पर भी पीला पंजा चलाया गया। डीटीपी आरएस बाठ का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से अगले दो सप्ताह के लिए अवैध कालोनियों में तोड़-फोड़ कार्रवाई शेड्यूल स्वीकृत कराया गया है जिसमें लगभग दर्जन भर से अधिक कालोनियां विभाग के निशाने पर है।