जोर पकड़ रही सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग, जो नेता नहीं देगा साथ उसका बहिष्कार !

गुरुग्राम : सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर एक बार फिर मांग जोर पकड़ने लगी है | इस बार यदुवंशियों ने संयुक्त अहीर रज़िमेंट ट्रस्ट गठित करने के बाद अब अहीरों के गोरवशाली इतिहास की एक पुस्तक का विमोचन किया है |
ट्रस्ट से जुड़े मनोज यादव कांकरौला ने आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा अहीर रज़िमेंट की मांग पूरी करने के लिए पूरे देश से यदुवंशियों को जोड़ेंगे और “अहीर रज़िमेंट हक़ हमारा” मुहीम को गाँव गाँव तक लेकर जाएँगे व ग्राम सत्र पर कमेटियाँ गठित करेंगे |
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो अहीर नेता अहीर रेजिमेंट की मांग नहीं उठाएगा आने वाले चुनाव में अहीर उसे सबक सीखने का काम करेंगे और ऐसे नेताओं का बहिष्कार करेंगे क्योंकि उन्हें हर हाल में हमारा हक़ चाहिए |
ट्रस्ट सदस्य राव गजराज सिंह मानेसर, श्योचंद सरपंच शिकोहपुर, अरुण यादव खेड़की दौला, विनोद नम्बरदार चक्करपुर, सतीश दाबोदा, उमेद मानेसर, मोनू आदि ने कहा कि इस पुस्तक में 1739 से 2019 तक के वीर अहीरों द्वारा देश के लिए दी गई क़ुरबानी का उल्लेख है | ट्रस्ट की और से जल्दी ही एक जन जागरण यात्रा नसीबपुर से रेजांगला तक निकालेंगे और यात्रा के माधयम से अहीर रेजिमेंट के हक़ की आवाज बुलंद करेंगे |