फर्जी रजिस्ट्री करा बेच दी एयरफोर्स की जमीन !

नोएडा : यहाँ के नंगला नंगली गांव में एयरफोर्स की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले छह लोगों के खिलाफ बीटा दो कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। हरियाणा के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर उससे 72 लाख 75 हजार हड़प लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा के रहने वाले प्रदीप त्यागी ने न्यायालय में याचिका दायर की थी। पीड़ित ने न्यायालय को बताया कि उन्होंने नंगला नंगली गांव में जमीन खरीदने के लिए गांव के ही रहने वाले ओमवीर, राम सिंह, श्याम सिंह, विक्रम सिंह, राजेंद्र व विजय कुमार से वर्ष 2017 में संपर्क किया था। आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर एयरफोर्स की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर दी। प्रदीप को बाद में पता चला कि उसके नाम पर फर्जी रजिस्ट्री हुई है। जमीन पूर्व से ही एयरफोर्स के नाम दर्ज है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर अब बीटा दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि दिल्ली के रहने वाले कई अन्य लोगों से भी आरोपियों ने 19 लाख की ठगी की है। उन लोगों को भी एयरफोर्स की जमीन फर्जी तरीके से बेची गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।