अगले तीन माह में गुरुग्राम में नहीं होगी बिजली सम्बन्धी दिक्कत : रणजीत सिंह

गुरुग्राम: बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अगले तीन माह में बिजली के मामले में गुरुग्राम की तस्वीर बदल देंगे। यह परिवर्तन यहां के लोगों को महसूस भी होगा। उन्होंने कहा कि बिजली से संबंधित आधी से ज्यादा समस्याओं को हम अगले एक माह में दूर करने की कोशिश करेंगे। अगले एक सप्ताह में यहां युद्ध स्तर पर काम होता दिखाई देगा। बिजली मंत्री ने यह बातें सोमवार को सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह में विभिन्न आरडब्ल्यूए एसोसिएशनों के साथ बैठक में कहीं।
फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की तरफ से बिजली मंत्री हरियाणा सरकार रणजीत सिंह के साथ हुई मीटिंग में विभिन्न मुद्दे उठाए गए | फेडरेशन की तरफ से इस मीटिंग में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के हरियाणा चैप्टर के महासचिव दीपक मैनी , एस पी अग्रवाल, जे पी सिंह आदि ने भाग लिया |
बिजली मंत्री ने कहा कि अग्रिम खपत राशि (एसीडी) के बारे में बिजली मंत्री ने कहा कि यह नियम हरियाणा बिजली नियामक आयोग का है। यह राशि एक मुश्त न लेकर चार आसान किस्तों में लेने के लिए आयोग से वह आग्रह करेंगे। अगर उपभोक्ता बिजली निगम का डिफाल्टर हो जाता है तो उस सिक्योरिटी राशि से बिल की भरपाई की जा सकती है। बिजली निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास के अनुसार आयोग का एक नियम यह भी है कि बिजली जाने के बाद यदि कुछ घंटो में बिजली बहाल नहीं हो पाती है तो निगम उस उपभोक्ता को पैसे भी देगा।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अगले तीन माह में गुरुग्राम में बिजली संबंधी शिकायतों के निवारण में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कामर्शियल लागबुक आनलाइन बनाई जाएगी। उद्यमी अपने बिजली संबंधी डाटा को देख पाएंगे। बिजली निगमों के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि मीटर रीडिग की फोटो लेकर बिल के साथ भेजी जाएगी। ताकि घर बैठे अनाप-शनाप रीडिग भरकर बिल न भेजे जाएं।