डेढ़ लाख के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया राजस्थान का युवक !

गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच की सेक्टर-31 टीम ने 1,51,600 रुपये के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकडे गए युवक की पहचान राजस्थान के नागौर जिले के गांव डिडवाना निवासी सराज के रूप में की गई। उसे शनिवार दोपहर अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
सेक्टर-31 टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सूचना मिली थी कि एक युवक नकली नोटों की डिलीवरी देने के लिए सेक्टर-34 इलाके में पहुंच रहा है। इसके बाद टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। युवक के आते ही उससे पूछताछ की गई। उसके हाथ में एक बैग था। उसकी छानबीन की गई तो उसमें 200 रुपये के 758 नकली नोट थे। अधिकतर नोट के नंबर एक ही थे। प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक आरोपित को नकली नोट आगे एक व्यक्ति को देने के लिए उसके साथियों ने दिए थे। यह नोट पहुंचाने का काम कमीशन लेकर करता था। इससे पहले यह जयपुर सहित कई अन्य जगह भी नकली नोट पहुंचा चुका है। आरोपित के साथी गुरुग्राम में ही कहीं नकली नोटों की छपाई करते हैं। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपित के साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।