उपमंडल न्यायालय पटौदी में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत
पटौदी (नरेश शर्मा ) पूरे हरियाणा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसके तहत आज उपमंडल पटोदी के न्यायिक अदालत में भी गरिमा यादव सिविल जज पटौदी की अदालत में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में बेंच में गरिमा यादव जज के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर मुदगिल व बिमलेश यादव भी सदस्य थे।
बेंच के सदस्य एडवोकेट सुधीर मुदगिल ने बताया कि इस लोक अदालत में बैंक के 117 प्रिलिटिगतिओं केस रिकवरी केस लगे थे । जिनमें 2 केस सेटल हुए थे जिनमे 1 लाख 5 हजार रूपये रिकवर हुए थे। 33 केस रेगुलर लगे थे । जिनमें 4 सिविल केस सेटल हुए थे 4 केस क्रिमिनल केस सेटल हुए थे। जो इनसे कुल 12 लाख रुपये वसूल हुए। एक्साइज एक्ट के कुल 9 केस थे जिनमें 7 सेटल हुए थे। जो इनसे 2900 रुपये वसूल हुए थे। इस तरह कुल 165 केस लगे थे और 17 केस सेटल हुए थे।
एडवोकेट सुधीर मुदगिल ने बताया कि इस तरह की लोक अदालत समय समय पर लगती रहती है ताकि लोगो को बिना समय व्यर्थ किये सस्ता व सुलभ न्याय मिल सके। न्याय आपके द्वार मुहिम की तरफ यह लोक अदालत पहला कदम है। पटोदी में 18 जनवरी 2013 में न्यायलय की स्थापना की गई थी ताकि पटोदी की जनता को अपने इलाके में ही सुलभ व सस्ता न्याय मिल सके।