गऊशाला प्रबंधन कमेटी ने किया महाराज प्रदीप जी का जोरदार स्वागत !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : श्री गऊशाला फर्रुखनगर में महाबल धाम आश्रम एवं श्री हनुमान मंदिर के संचालक महाराज प्रदीप जी के पहुंचने पर गऊशाला प्रबंधन कमेटी ने उनका फूलमालाओं ,पगड़ी एवं गौवंश की तस्वीर भेंट कर जोरदार अभिवादन किया।इस मौके पर गऊशाला कमेटी ने कहा कि प्रदीप जी महाराज गऊशाला में हर तरह से सहयोग करते रहे है।
अब अपेक्षा करते है कि अब नई टीन शैड बनाने में सहयोग करेगें ।इस प्रदीप जी महाराज ने आश्वासन दिया कि वह शैड बनवाने में भरपूर सहयोग करेगें।प्रदीप महाराज ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इहलोक और परलोक को संवारना है तो अपने कमाई का कुछ हिस्सा गऊशाला में देवे।
इस मौके पर श्रीपाल सिंह प्रधान जाटौली, जगदीश नंम्बरदार पूर्व प्रधान लगरपुर, कूकू प्रधान उर्फ राजेश धनखड़ सदस्य गौ सेवा आयोग हरियाणा, बिजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह पूर्व प्रधान लोकरी, राजसिंह प्रधान हरिनगर, ओमबीर कोका कुलाना, रोहतांग सिंह फतेहपुर, डाक्टर रामकुमार मुंडाखेडा़, महिपाल उपप्रबन्धक आदि मौजूद रहे।