कुंडली में प्रशासन को भनक नहीं, किसानों ने बना लिया ईंटों का पक्का मकान !
कुंडली : बुधवार को यहाँ किसानों ने छत डालकर निर्माण पूरा कर लिया। प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रशासन ने 11 मार्च को इस पक्के मकान का काम बंद करा दिया था। वहीं, इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने भी पक्के मकान नहीं बनाने की अपील की थी।
किसानों ने कहा कि उन्होंने बाबा नानकराम का रैन बसेरा बनाया है। किसान गुरतेज ने बताया कि 10 अप्रैल को केएमपी को 24 घंटे के लिए जाम किया जाएगा। ऐसे में पंजाब से काफी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे आ रहे हैं।
उनके लिए रहने के लिए कमरे व शौचालय पक्के बनाए गए हैं। वहीं, इस बारे में कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार का कहना है कि किसानों ने पूरी तरह पक्का निर्माण नहीं किया है। छत पर टीन डालकर अस्थाई निर्माण किया है।
