गेहूं की आवक तेज हुई तो पटौदी में लगा 3 किलोमीटर लम्बा जाम !
पटौदी (घनश्याम) : जाटौली अनाजमंडी में गेंहू की आवक मंगलवार से तेज हो गई है। बुधवार को सुबह ही अनाजमंडी में पहुंच रहे टैक्टरों और अन्य गाड़ियों के कारण पटौदी हेलीमंडी मुख्य सड़क पूरी तरह से जाम रही। जाम लगभग 3 किलोमीटर तक पहुंच गया। सुबह सुबह जाम के कारण नौकरीपेशा लोगों को अपने संस्थानों में जाने के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ी। कुछ लोगों द्वारा सड़क पर किया गया अतिक्रमण भी जाम को बढ़ावा दे रहा है।
जाटौली अनाजमंडी में सिर्फ गेंहू की फसल लेकर ही किसान पहुंच रहे हैं। बुधवार शाम 5 बजे तक 53 हजार कुंतल गेंहू की खरीद की गई। इस दौरान 480 गेट पास काटे गए। मार्केट कमेटी के अधिकारियों के अनुसार किसानों की सुविधा के लिए देर शाम तक गेट पास काटे जा रहे हैं तथा अनाज की खरीद लगातार जारी है जिससे किसानों को असुविधा नहीं हो।
जाटौली अनाजमंडी में पीने के पानी व्यवस्था आखिर मार्केट कमेटी द्वारा करा ही दी गई। अब किसानों और व्यापारियों के लिए वाटर कूलर लगाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार पीनेे के लिए ठंडा पानी मिल सकेगा किसानों को। वैसे अभी इस पर शंस्य है क्यों कि वाटर टैंक केवल 500 लीटर का है जो वाटर सप्लाई से एक ही बार भरा जाएगा।
किसानों और व्यापारियों तथा मजदूरों के लिए अगर कोई सबसे बड़ी कमी है तो वह है टीन शैड। पूरी अनाजमंडी में 50 एकड़ से ज्यादा में फैली एक फैली अनाजमंडी में कहीं 1 फुट का भी टीन शैड सरकार द्वारा नहीं लगाया गया है जिसके कारण किसान मजबूरी में पेड़ों और पौधों की छाव में अपना समय काट रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने किसानों की परेशानी को देखते हुए फिलहाल बैगर शैय्डूल के ही गेंहू और सरसों को अनाजमंडी में लाने की अनुमति दी है। यह अनुमति वीरवार तक है लेकिन माना जा रहा है इसकी समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। बैगर शैय्डूल के अनाचक से भारी मात्रा में गेंहू बेचने के लिए किसान आ रहे हैं जिसके कारण कुछ परेशानी आम जन को हो रही है।