अरावली के जंगल में धधकी आग !
सोहना: यहाँ के गांव मोहम्मदपुर गुर्जर व सापकी नंगली से सटे अरावली पहाड़ी वन क्षेत्र में आग लग गई। आग का पता लगा तो ग्रामीणों ने पहले बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती ही गई। भयावह हालत देख सोहना दमकल केंद्र को सूचना दी गई। दमकल कर्मी एक गाड़ी लेकर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। पहाड़ी होने के चलते दमकल गाड़ी आगे नहीं जा पा रही थी। वहीं आग फैलती ही जा रही थी।
हालात गंभीर होते देख प्रशासन ने नूंह जिला मुख्यालय से तीन तथा तावडू से दो दमकल गाड़ी बुलाई। सभी गाड़ी के सहारे आग बुझाने में दमकल कर्मी लगे हुए है। रात दस बजे तक तीन किलोमीटर दायरे में लगी आग को बुझा लिया था। देर रात तक आग बुझाने में दमकल कर्मी लगे हुए थे। आग के फैलाव को देख पहाड़ी से सटे घरों में रहने वालों लोग घर से बाहर सुरक्षित जगह में आ गए। हालांकि दमकल कर्मियों ने पहले बस्ती से सटे वन क्षेत्र में लगी आग को बुझाया जिससे लोगों का डर कम हुआ।