पत्नी को मायके से वापस न भेजने पर पति ने की थी अपने साले की हत्या, गिरफ्तार !
गुरुग्राम: पत्नी को मायके से वापस न भेजने पर पति ने ही अपने साले की हत्या की थी। अपराध शाखा सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विगत 28 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-47 की एक पार्किंग में युवक की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। मौके पर आई मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति शहिनूर मियां निवासी पश्चिम बंगाल की हत्या उसके ही जीजा जाहरूल मियां ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाहरूल की तलाश की। उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया।
सोमवार को अपराध शाखा पुलिस ने इफ्को चौक से जाहरूल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी रुपये लेकर मायके चली गई थी और उसका साला शाहिनूर उसे वापस नहीं आने दे रहा था। 28 मार्च को शाहिनूर को उसके जल विहार स्थित किराए के मकान से बुलाकर ले गया। शराब पिलाने के बाद पार्किंग के पास पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।