प्रॉपर्टी विवाद में देवर ने भाभी की गोली मारकर की हत्या, भतीजे की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहा है आरोपी !
रोहतक : यहाँ के मायना गांव में सैर पर निकली 53 वर्षीय सरोज बाला की 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इनमें एक गोली पेट, दो छाती और एक कमर में लगी है। वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है। आरोप सरोज बाला के देवर सूरजमल और उसके दोस्त पर है। बताया जा रहा है कि आरोपी सूरजमल ने सात साल पहले अपने भतीजे नवीन की भी प्रॉपर्टी के विवाद में हत्या की थी।
इस मामले में उसे कोर्ट से उम्रकैद की सजा हुई है। अब शहर के एकता कॉलोनी स्थित परिवार की उसी दुकान को लेकर हुए विवाद में सरोजबाला की भी जान गई है। पुलिस को मृतका के भाई खेड़ी सांपला निवासी फुलकंवार ने शिकायत दर्ज कराई है। फुलकंवार के अनुसार जेल से पैरोल पर अपने के बाद सूरजमल ने शहर की एकता कॉलोनी स्थित परिवार की एक दुकान को बेचा था।
सरोजबाला उसमें अपना हिस्सा मांग रही थी। इसी को लेकर सूरजमल ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं रविवार सुबह करीब 9 बजे हुई सरोजबाला की हत्या के बाद सूचना पाकर थाना शिवाजी कॉलोनी प्रभारी बलवंत सिंह और एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया ने मौके से साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी बलवंत सिंह का कहना है कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर वारदात की रंजिश के बारे में खुलासा किया जाएगा।