सीएचसी फर्रुखनगर के अन्तर्गत चार कोविड सेन्टर पर 359 लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फर्रुखनगर में वैक्सीन लगाई जा रही है। काफी संख्या में किसान, रिटायर्ड फोजी, टीचर, दुकानदार, बुजुर्ग महिलाएं एवं नेतागण लोग वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। जो लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं वे अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं। उनका कहना है कि वैक्सीन लगाने से पहले उनके मन में भी कुछ संशय थे, लेकिन इसे लगाना काफी सुखद एहसास दे रहा है। कोरोना टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र में लोगों की भीड़ लगने लगी है।
अस्पताल में टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके चलते टीकाकरण कक्ष के बाहर वृद्घजनों की लाइन लगी रही। टीका लगवाने के लिए लोगों को काफी देर इंतजार करना पड़ा, तब कहीं जाकर उनका नंबर आया। टीकाकरण के बाद जिला उपप्रमुख संजीव कुमार ने कहा कि, ”यह मेरे लिए गर्व और ख़ुशी का क्षण था। किसी भी व्यक्ति को यह वैक्सीन लेने के लिए डरने की ज़रूरत नहीं है। मैं फ़िलहाल किसी भी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं कर रहा हूँ और हम सबको बिना किसी डर के यह वैक्सीन लेनी चाहिए। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से इस वक्त पूरा देश परेशान है। कोविड19 महामारी से अबतक लाखों लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। इससे बचने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। अगर कोरोना से बचना है तो हमें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाईडलाईन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।टीकाकरण केंद्र के कर्मचारियों का व्यवहार काफी अच्छा है। इस सौहार्दपूर्ण माहौल में वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद अच्छा लग रहा है। लोगों को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र से टीकाकरण के लिये आए हेडमास्टर रामकिशन, कैप्टन रणधीर, शिवलाल यादव, एग्रीकल्चर अधिकारी सुुुरेश कुमार, मंगल सिंह, रामेश्वर, जोगिंदर सैनी, राजू सैनी, किशन सैनी, डाबोधा निवासी बसंती देवी, तारा देवी, राजवती, शांति देवी आदि ने बताया कि वैक्सीन लगाने से पहले मन में तरह-तरह की भ्रातियां थीं, लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद एक सुखद एहसास मिल रहा है। सभी लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए। कोरोना को मात देने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है, जिसमें टीकाकरण करवाना सभी का कर्तव्य बनता है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कनिका ने बताया कि कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं साहायिकाओं के द्वारा घर-घर जाकर वृद्घजनों और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। रोजाना सैकड़ों लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा रही हैं कुछ परेशानी होने पर उन्हें बाद मे निगरानी में रखा गया है। आज सीएचसी फरुखनगर के अन्तर्गत गांव फाजिलपुर मे 106, मुबारिकपुर मे 43, पालडी मे 43 एवं सबसे अधिक सीएचसी फरुखनगर मे 167 लोगों का टीकाकरण किया गया है।