कर्मचारियो को निकाले जाने के विरोध में किया प्रदर्शन !

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : सोमवार को श्री कृष्ण प्रधान सब यूनिट फर्रुखनगर की अध्यक्षता में जिला गुरुग्राम में बिजली विभाग के आउट सोर्स के 195 मीटर रीडर व बिल डिस्ट्रीब्यूटर कर्मचारियो को निकाले जाने के विरोध में एसडीओ ऑफिस बिजली विभाग फर्रुखनगर के परिसर में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा 1/1,2घंटे का धरना प्रदर्शन किया गया।
कर्मचारियों द्वारा एसडीओ जोगिंदर कोशिक को ज्ञापन भी सौपा । प्रधान श्री कृष्ण व कर्मचारियों का कहना है कि निकाल गए सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर लिया जाए। अगर सरकार ऐसा नही करती है तो वह अनिश्चित कालीन धरने के लिए मजबूर हो सकते है । इस मौके पर मुख्य रूप से संदीप सेक्रेटरी, अशोक लाबा, संजय कुमार ,मुकेश सीसीआदि हाजिर थे । इसके बाद सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर चले गए।