आश्रम हरिमंदिर संस्थाओं ने मनाया 101 वां वार्षिकोत्सव !
पटौदी (घनश्याम) : रविवार को पटौदी स्थित आश्रम हरिमंदिर संस्थाओं ने अपने 101 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद और शिक्षामंत्री कंवरपाल रहे वही कार्यक्रम की शुरूआत सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने ध्वाजारोहण के साथ की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद ने कहा कि पटौदी क्षेत्र में निसदेंह आश्रम हरिमंदिर संस्था सामाजिक और धार्मिक और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। भारत की खूबी यही है कि यहां विभिन्न धर्मों, मजहबों के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं। वहीं आश्रम हरिमंदिर के संचालक महामंडेलश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने आए हुए अथितियों का स्वागत किया और संस्था की उपलब्धियों के बारे में पूरी जानकारी दी।
किसानों के हित में कानून
प्रत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि कानून बनाए गए हैं वह निश्चित रूप से किसानों के हक के लिए हैं। किसानों को इससे फायदा होगा। कोई जमीन कही नहीं जाएगी। उनके अनुसार अगर कोई व्यापारी ज्यादा जमाखोरी करता है और किसी वस्तु के दाम अगर दोगुणा तक बढ़ जाते हैं तो उसे अपना माल बेचना ही होगा नियम बना दिया गया है।
वहीं परिवहन मंत्री से पटौदी से वृंदावन, हरिद्वार, चंढीगढ़ सहित कुछ अन्य स्थानों के लिए बसें चलाने की मांग भी की गई। इस अवसर क्षेत्र के विधायक सत्प्रकाश जरावता, विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व डीएसपी बनवारी लाल सहित अन्य गणमाणन्य लोग उपस्थित थे।