बिना तैयारियों के बनाया मानेसर नगर निगम, लोग भुगत रहे खामियाजा : पवन यादव
मानेसर : सरकार ने बिना तैयारियों के नगर निगम बनाया जिसका खामियाजा आज मानेसर नगर निगम के 29 गांव व एचएसआईआईडीसी के 12 सेक्टर व वाटिका एरिया व सेक्टर 75 से 95 के निवासी भुगत रहे है।
यहां के गांवो की पंचायतो का कार्यकाल पूरा हो चुका है फंड जमा हो चुका है, जिस वजह से अब तो इन गावों का इतना बुरा हाल है कि सफाई हो नहीं रही है कूड़ा उठ नहीं रहा। गांव वालों को तो उनका जीवन नर्क समान लगने लगा है। क्योंकि गांव की आबादी पहले गांवो की क्षमता से 5 से 10 गुना बडी हुई है । बढ़ी हुई आबादी की वजह से गंदगी बहुत तेजी से फैल रही है जिसका दुष्प्रभाव यहां लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा । इसके अलावा एचएसआईडीसी ने नगर निगम को 9 फरवरी 2021को चिट्ठी लिख कर सभी सेक्टर 1 से 12 तक रख रखाव के लिए नगर निगम को सौंप दिए थे ।
पवन यादव अध्यक्ष आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मानेसर बताते हैं कि हमें इस बात की पहले से ही चिंता थी कि मानेसर के सभी सेक्टर बहुत साफ स्वच्छ है व अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं यहां का रखरखाव बहुत अच्छे से करवाया जाता है लेकिन कहीं थोड़ी सी भी लापरवाही किसी विभाग की अगर हो जाए तो वह जहां भी गंदगी के ढेर कूड़े के ढेर और एनआईएमटी की स्थिति दयनीय हो सकती है।
मानेसर नगर निगम का ऑफिस व एचएसआईडीसी ऑफिस एक ही शहर में एक ही भवन में होने के बाद भी कमिश्नर मानेसर नगर निगम ने 46 दिन बाद 23 मार्च को इस चिट्ठी का जवाब दिया और उसमें साफ शब्दों में लिखा कि ना तो हमने इसके लिए अभी कोई पद अभी बनाए और ना हमने अभी उसके लिए कोई स्टाफ रखा है अभी हम हैंडओवर नहीं ले पाएंगे। चिट्ठी का जवाब देर से आने से यह नुकसान हुआ की एचएसआईडीसी के सेक्टर 1 से 12 के लोगो को वा यह रहने वालों को हुआ। अब यह सफाई नहीं हो रही है, कूड़ा उठ नहीं रहा है।
क्योंकि एचएसआईआईडीसी के सभी टेंडर 31 मार्च को समाप्त हो चुके हैं एचएसआईडीसी ने कोई दोबारा टेंडर प्रक्रिया नहीं की क्योंकि उन्होंने यह मान लिया था कि हमें चिट्ठी लिखकर सारे सेक्टर्स मेंटेनेंस के लिए मानेसर नगर निगम को स्थानांतरित कर दिए हैं लेकिन जो जवाब आया है उससे एचएसआईडीसी के सभी 12 सेक्टर जिसमे रिहायशी, इंस्टिट्यूशन, इंडस्ट्रियल सभी तरह का मिक्स है वह अब भगवान भरोसे है । मनोज त्यागी महासचिव कहते हैं चिंता का विषय है जल्द से जल्द सरकार को इसका ध्यान देना चाहिए।
पवन यादव ने बताया की सरकार को नगर निगम की घोषणा कर देनी चाहिए थी यहां के 29 गांव वह 20 सेक्टर एआइसी एचएसआईडीसी के 12 सेक्टर नगर निगम को तब सो पर जाने चाहिए थे जब इनका सभी अफसर सभी निम्न स्तर के कर्मचारी वह इनका सभी तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाए अब एक जगह से हमने काम बंद कर दिया दूसरे लोगों ने काम शुरू नहीं किया तो खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ेगा, नुकसान लोगों का होगा और सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि नगर निगम ने 23 मार्च से ही अपना प्रॉपर्टी टैक्स लेना शुरू कर दिया उसे चूकेंगे नहीं।