जाटोली नई अनाज मंडी में मात्र 1900 कुंतल गेहूं की खरीद !
पटौदी (घनश्याम) : शनिवार तक जाटोली नई अनाज मंडी में मात्र 1900 कुंतल गेहूं की खरीद की गई। रविवार को अनाज मंडी की छुट्टी होने के कारण अनाज नहीं खरीदा जा सकी। अधिकारियों को उम्मीद है कि सोमवार से गेहूं की खरीद सुचारु रुप से शुरु कर दी जाएगी। वहीं अनाज मंडी में अभी भी सुविधाओं और अवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है जगह-जगह अनाज के ढेरों से बड़े कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
1 अप्रैल से शुरू हुई खरीद
हरियाणा सरकार द्वारा वैसे एक अप्रैल से अनाज मंडी में सरसों और गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है लेकिन अभी भी अनाज मंडी में गेहूं की आवक कम दर्ज की जा रही है इसी के फलस्वरुप जाटौली अनाज मंडी में गेहू की खरीद उम्मीद से कहीं कम हुई है।
किसानों को जाएगा एसएसएस
प्रदेश सरकार द्वारा इस बार किसानों को एस एस एस द्वारा सूचना देकर अपनी फसल को अनाज मंडी में बेचने के लिए बुलाया है। किसानों को उनके रजिस्ट्रेशन के अनुसार अपनी फसल बेचने का संदेशा भेजा जाएगा उसके बाद किसानों का गेट पास तैयार कराया जाएगा जो फसल बैठने आयेंगे। अगर कोई किसान बगैर एस एस एस के अनाज मंडी अपना अनाज बैचने के लिए पहुंचता है तो उसका अनाज नहीं खरीदा जाएगा।
न छाया न सुविधा
अनाज की खरीद शुरू होने के बावजूद अभी भी जाटोली अनाज मंडी में मैं ही तो किसानों के बैठने के लिए छावं सुविधा है और न ही शौचालय की सुविधा। किसान अभी भी पेड़ की छाया में अपना समय काट रहे हैं। व्यवस्था आलम यह है कि पूरी अनाज मंडी में शौचालय की सुविधा अभी तक अधिकारियों और व्यापारियों द्वारा नहीं कराई गई है।
खुले में शौच को मजबूर मजदूर
अनाज मंडी में मजदूरों के लिए पीने नहाने और शौच के लिए एक टैंकर पानी की सुविधा की गई है। मजदूर खुले में शौच के लिए जा रहे हैं वही सरकार स्वच्छ भारत का सपना साकार करने में लगी है। नगरपालिका हेली मंडी इन दिनों स्वच्छ्ता अभियान चला रही है लेकिन अभी तक अनाज मंडी में शौचालय यों की व्यवस्था नहीं कराई गई है।
कूड़े के अंबार
अनाज मंडी में कई जगह पर भारी मात्रा में नगर पालिका द्वारा कूड़ा डाला गया है। कूड़े के ढेर गेहूं के ढेरों से बड़े दिखाई दे रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं कूड़े की बदबू के कारण किसान और व्यापारी दोनों परेशान हैं लेकिन न ही तो नगरपालिका कुछ समाधान इस समस्या का निकाल रही है और मैं ही मार्किट कमेटी के अधिकारी उनकी बात को तवज्जो दे रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार जल्द से जल्द कूड़ा यहां से साफ कराया जाना चाहिए।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस सम्बंध में मार्किट कमेटी सचिव नरेंद्र कुमार का कहना है कि अनाज मंडी में अनाज खरीदने के लिए सभी जरुरी तैयारियां पूरी कर ली गई है पानी बिजली और बैठने की सभी सुविधाएं ठीक से हैं। अनाज मंडी में कोई भी किसान बगैर एस एस एस पहुंचे अनाज बेचने के लिए नहीं पहुंचे।