जल्दी ही शुरू होगा फर्रुखनगर थाने का निर्माण, विभाग ने लिए मिटटी के सैंपल !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : थाना फर्रुखनगर जर्जर भवन और रिहायसी भवन की आखिर सरकार ने सुध ले ली है। जल्द नई नया थाना भवन और 48 रिहायसी भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। इसके लिए सम्बंधित विभाग द्वारा मिटटी के सैंपल भी भरे गए है। करीब 8 से 10 करोड रुपए की अनुमानित लागत से निर्माण किया जाना है।
थाना फर्रुखनगर परिसर में मिटटी के सैम्पल लेने अपनी टीम के साथ पहुंचे हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन गुरुग्राम जेई आशिष चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा फर्रुखनगर थाने के जर्जर भवन, जर्जर रिहायसी को तोड कर उनके स्थान पर नया थाना परिसर पर पुलिस कर्मचारियों के रहने के लिए 48 रिहायसी भवन तैयार किए जाने है। जो करीब 8 से 10 करोड की लागत से तैयार किए जाएगें। इसके लिए नक्से भी तैयार कर लिए गए है। फर्रुखनगर थाना भवन काफी जर्जर हो चुका है। सरकार इसकों डेंजर घोषित किया जा चुका है। सरकार के आदेशानुसार जल्द ही निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया जाएगा।
यहाँ बता दे कि 14 अक्टूबर 2020 को फर्रुखनगर की पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नाम सीएम विंडो में दी शिकायत में बताया था कि फर्रुखनगर थाना भवन व रिहायसी भवन जर्जर हो चुके है तो कभी भी हादशे को जन्म दे सकते है। उक्त मामले के निपटारे के लिए तत्कालीन पुलिस उपायुक्त दक्षिण धीरज सेतिया ने 23 अक्टूबर 2020 को जारी पत्र में आदेश देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त पटौदी को टीम का चेयरमैन व एसडीओ हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन गुरुग्राम, जेई, थाना फर्रुखनगर एसएचओ को टीम सदस्य नियुक्त करके ईमारत को कंडम घोषित करके रिर्पोट पेश करने के लिए कहा गया था। तदउपरांत टीम द्वारा अपनी तैयार रिर्पोट में भवन को कंडम घोषित करके नया बनाने की सिफारिस की गई थी।