मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित 62 साल की महिला का बोन मैरो ट्रांसप्लांट से हुआ सफल इलाज

-जम्मू की रहने वाली 62 साल की मल्टीपल मायलोमा पीड़ित महिला का बोन मैरो ट्रांसप्लांट के ज़रिए सफलतापूर्वक इलाज करके नई राह दिखाई है
गुरुग्राम : जाने माने हेमाटोलोजिस्ट और बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञों ने मिलकर मल्टीपल मायलोमा पीड़ित रोगियों को इलाज की नई दिशा और उम्मीद दी है। उन्होंने 62 साल की जम्मू की रहने वाली मिसेज राज कापाही का बोन मैरो ट्रांसप्लांट से सफलतापूर्वक इलाज किया है। राज पिछले 10 साल से इस बीमारी से जूझ रही थी। फिलहाल वह सेहतमंद और सामान्य जीवन बिता रही है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट की इस तकनीक से मायलोमा का पूरी तरह से इलाज संभव हो सकता है।
मल्टीपल मायलोमा एक तरह का कैंसर है, जो प्लाज़मा कोशिकाओं में पाया जाता है। जब यह कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से टूटकर पूरे शरीर में असामान्य तरीके से फैलने लगे, तो मल्टीपल मायलोमा बीमारी होने लगती है। मल्टीपल मायलोमा के कई लक्षण हो सकते हैं। बिना किसी वजह के किडनी फेलियर होने के अलावा हड्डियों के टूटने के साथ पीठ में दर्द रहना, लंबे समय तक अनीमिया की शिकायत, थकान और मूत्र में संक्रमण भी वजह हो सकता है।
राज कापाही के मामले में डॉ. राहुल भार्गव और उनकी टीम ने ऑटोलोगस बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया। इस प्रक्रिया में राज की ही कोशिकाओं को लेकर ट्रांसप्लांट किया गया ताकि संक्रमण और रिजेक्शन का रिस्क कम से कम हो।
गुरुग्राम के फोर्टीस अस्पताल के इंस्टीट्यूट ऑफ ब्लड डिसऑडर्स के डॉयरेक्टर डॉ. राहुल भार्गव ने बताया, “कुछ साल पहले तक मायलोमा का लाइलाज बीमारी थी, लेकिन आधुनिक थेरेपी और दवाइयों के आने से इस बीमारी का इलाज किया जा सकता है और इसे लंबे समय तक कंट्रोल भी किया जा सकता है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट से रोगी की जीवनदर में भी बढ़ोतरी हुई है और ये अब ज़्यादा महंगा भी नहीं रहा। रोगी को करीब 10 दिन तक अस्पताल रहना पड़ता है। राज कापाही ने जब हमसे संपर्क किया था तो वह पूरी तरह से दूसरों पर निर्भर थी लेकिन इलाज के 6 महीने के भीतर ही वह चलने लगी और सामान्य ज़िंदगी जीने लगी है।“
राज कापाही के सफल इलाज होने के बाद उन्होंने कहा, “मायलोमा बीमारी के साथ मेरा जीवन बड़ा मुश्किल हो गया था, लेकिन अब मुझे महसूस होता है कि मैं सामान्य जीवन जी रही हूं और मुझे बीमारी से जुड़ी कोई परेशानी भी नहीं है। मैं डॉ. राहुल भार्गव और उनकी टीम की बहुत शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने मेरा बहुत ही बेहतरीन तरीके से इलाज किया। आज जो उन्होंने मुझे नई ज़िंदगी दी है, उसके लिए धन्यवाद कहना ही काफी नहीं है। मैं तहेदिल से उनकी आभारी हूं।”
डॉ. राहुल भार्गव ने बताया, “ अगर मल्टीपल मायलोमा को शुरुआती स्टेज पर ही पता चल जाए, तो जीवनदर बढ़ने के चांस ज़्यादा होते हैं। आजकल न तो दवाईयां बहुत महंगी है और न ही इससे बाल झड़ने, दस्त और उल्टी होने जैसे लक्षण होते है। मायलोमा के इलाज में दवाईयों का तरीका अब इंसुलिन इंजेक्शन लगाने जैसा होता जा रहा है और साथ में ओरल दवाईयां है। इससे रोगी की ज़िंदगी काफी आसान हो रही है।“
मल्टीपल मायलोमा के इलाज में बोन मैरो ट्रांसप्लांट अब बेहतरीन विकल्प सामने आ रहा है और आने वाले समय में ये बीमारी लाइलाज तो बिल्कुल भी नहीं रहेगी। देशभर में मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित युवा रोगियों के लिए उम्मीद बनी है कि अब वह सामान्य जीवन जी पाएंगे।