शादी से इंकार करने पर युवक ने कर दी लिव-इन पार्टनर महिला की हत्या !
नई दिल्ली : शादी से इंकार करने पर आरोपी युवक ने लिव-इन पार्टनर महिला की हत्या कर दी। शुक्रवार को बवाना पुलिस ने आरोपी शिवा कुमार को दबोचकर इस वारदात का खुलासा किया। बवाना थाने मे तैनात एसआई गजेंद्र माथुर के नेतृत्व में क्रैक टीम ने संदिग्ध हालात में घूम रहे इस शख्स पकड़ा तो उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुई।
आरोपी शिवा ने बताया कि उसने मंगोलपुरी जे ब्लॉक में अपनी लिव-इन पार्टनर ज्योति की हत्या कर दी है। अब वह ज्योति के पति सुनील की हत्या करना चाहत रहा था, जिसकी तलाश में इलाके में घूम रहा था। जांच में मालूम हुआ कि दो साल पहले शिवा का ज्योति से परिचय हुआ और दोनों लिव-इन पार्टनर के तौर पर साथ रहने लगे। इस दौरान दोनों का एक बच्चा भी हुआ।
शिवा का आरोप है कि ज्योति अपने पति सुनील से तलाक न होने का बहाना कर उससे शादी नहीं कर रही थी। उधर, सुनील भी तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा था। इससे नाराज होकर शिवा ने गुरुवार देर रात को ज्योति के साथ शराब पी और फिर शराब की बोतल से उसकी हत्या कर फरार हो गया।