उप मंडल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री खटटर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर को उप मंडल बनाने की मांग को बुधवार को खेडा खुर्रमपुर की पूर्व सरपंच सुमित्रा यादव की अध्यक्षता में क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नाम नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा को ज्ञापन सौंपा।
सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में पूर्व सरपंच सुमित्रा यादव, हार्डवेयर एसोशिएसन के अध्यक्ष अशोक बंसल, केपी नम्बदार, अधिवक्ता संदीप यादव, श्रीचंद यादव, सोनू सैनी, मोनी कुमार आदि ने बताया कि फर्रुखनगर एक ऐतिहासिक क्षेत्र है। यहां के वीरों की गौरव गाथा इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। लेकिन राजनीतिक उपेक्षा के चलते इस इलाके को जो मान सम्मान मलना था उससे आज तक वंचित है। इलाके के लोग दो दशक से फर्रुखनगर को उप मंडल बनाने की मांग चली आ रही है। लेकिन उन्हे केवल आश्वासनों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। उपेक्षा का शिकार इलाके के लोगों को सरकार की मुख्यधारा से भी दूरी बनी हुई है।
छोटे बडे कार्यो के लिए उन्हें 25 से 30 किलों मीटर की दूरी तय करके गुरुग्राम व पटौदी के चक्कर लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अगर फर्रुखनगर क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुरुप अगर उप मंडल का दर्जा दो दशक पहले मिल जाता तो लोगों को आज संर्षष करने पर मजबूर नहीं होना पड़ा। इलाके की उन्नति का यह आलम होता ही जिला गुरुग्राम के बाद अगर कोई इलाका विकसित होता तो उसमें फर्रुखनगर का नाम सुमार होता। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर इलाके को उसका मान सम्मान दिलाने के लिए चलाई गई मुहिम को जिंदा रखने लिए इलाके के लोग प्रयासरत है। उनकी यह मुहिम जारी रहेगी तब तक उन्हे हक नहीं मिल जाता।