…और सरताज से छिन गया माँ-बाप का “ताज”
रोहतक : कुश्ती कोच सुखविंदर की गोलियों का निशाना बने कुश्ती कोच मनोज मलिक और उसकी पत्नी साक्षी दोनों ही अच्छे खिलाड़ी थे और अपने मासूम बेटे सरताज को भी कुश्ती का खिलाड़ी बनाना चाहते थे। ट्रैक और कुश्ती मेट पर अठखेलियां करता सरताज मां-बाप का नहीं बल्कि अन्य पहलवानों की आंखों का तारा बन गया था लेकिन आज उसके सर से माँ-बाप के साये का “ताज” छिन गया है। वह वेंटीलेटर पर जिदगी और मौत से जूझ रहा है और उसे तो यह भी नहीं पता कि उसकी मां और बाप इस दुनिया से चले गए हैं।
कोच मनोज अपने समय में अच्छा पहलवान रहा था। पहलवानी करने के साथ-साथ जाट कालेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर उसकी नियुक्ति हो गई। व्यवहार में शालीन एथलेटिक्स साक्षी के साथ उसकी शादी हुई। साक्षी रेलवे में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी। दोनों का वैवाहिक जीवन सुखमय था। तीन वर्षीय बेटे ने जन्म लिया तो उसका नाम रखा सरताज। सरताज मतलब सिर का ताज। सरताज को भी खिलाड़ी बनाना चाहते थे, जो देश के लिए ओलंपिक में पदक जीत सके। यहीं कारण है कि सरताज को अभी से खेल मैदान में ले जाने लगे। चूंकि साक्षी एथलेटिक्स खिलाड़ी थी, इसलिए वह ट्रैक पर मां के साथ नन्हें कदम से दौड़ता था। जब साक्षी ड्यूटी पर होती तो पिता मनोज के साथ कुश्ती मेट पर अन्य पहलावानों के साथ अठखेलियां करने लगता। अखाड़े में अभ्यास करने वाले पहलवानों का कहना था कि सरताज उनकी आंखों का तारा बन गया था। मां-बाप का तो सपना टूट ही गया । साथ ही, सरताज भी अकेला रह गया।