गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आजाद हिंद फौज के सिपाही 102 वर्षीय राव परमानंद का सम्मान
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तहसीलदार संजीव नागर ने खंड के गांव फाजिलपुर बादली में आजाद हिंद फौज के सिपाही 102 वर्षीय राव परमानंद, ताजनगर के स्व. रामजी लाल यादव की विधवा श्री मति कमला देवी को प्रशासनिक तौर पर शाल ओडा कर व मिठाई खिला कर सम्मानित किया । इस मौके पर संजीव नागर ने बताया कि देश को आजाद कराने में आजाद हिन्द फौज के नायक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस व उनके साथियों के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है । इन्ही की बदौलत आज हम सभी आजादी से सकून की सांस ले रहे I आजाद हिन्द फौज के जिवितमान सिपाही व उनके परिजन देश की धरोहर है । इनका सम्मान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है । इस मौके पर कार्यालय कानूनगो करण सिंह, हल्का पटवारी मंदीप सिंह, देविन्द कुमार आदि मौजूद थे ।