पानीपत में विवाहिता की हत्या, दहेज के लालच में हत्या का आरोप !

पानीपत : सदर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में बुधवार देर शाम विवाहिता की हत्या की गई। पति भी पास ही घायल अवस्था में मिला। पति के परिजनों ने बताया कि दो बाइक सवार छह बदमाशों ने बहु की हत्या और बेटे को घायल कर लूटपाट की है। गुरुवार को विवाहिता के परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे और उसके ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने विवाहिता के पति और ससुर को हिरासत में लेकर दहेज-मृत्यु का केस दर्ज कर लिया। गुरुवार को विवाहिता के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव को उठाने से इंकार कर दिया। जिसपर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लेने और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
सोनीपत के गांव चिड़ाना निवासी संजीत उर्फ सोनू ने बताया कि वह तीन भाई-बहन हैं। उससे छोटी बहन पूजा की शादी नवंबर 2019 में पानीपत के निजामपुर निवासी विकास के साथ की थी। शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए। इसके बाद भी पूजा के ससुराल वाले कार और पांच लाख रुपये की मांग के लिए उसे तंग करते रहे। दिसंबर 2020 में गांव में पंचायत हुई। जिसमें विकास व उसके परिजनों को पूजा को तंग न करने की बात कहकर अपने साथ ले गए। कुछ दिन सब ठीक रहा। फिर 12 मार्च को उसके पति व ससुराल पक्ष ने मारपीट की।
बेटी ने पिता को सारी बात बताई। इसके बाद 15 मार्च उसके पिता पूजा के ससुराल जाकर 1 लाख रुपये दे आए। इसके बाद भी आरोपियों की नीयत नहीं बदली। अब बुधवार 7:45 बजे पूजा के ससुर चरण सिंह ने उसके पिता कृष्ण को फोन करके बताया कि बेटा और बहु को किसी ने चोट मार दी है, जल्दी आ जाओ। सिविल अस्पताल पहुंचकर भी पूजा की मौत की बात नहीं बताई। उन्होंने इमरजेंसी में जाकर देखा तो पूजा मृत मिली। पूजा की गर्दन पर चाकू के निशान मिले। जबकि पति विकास की कमर पर मामूली खरोंच थी। सदर थाना पुलिस ने पति विकास, ससुर चरण सिंह, सास सत्यवंती और देवर रिंकू के खिलाफ धारा 304 बी व 34 के तहत केस दर्ज किया है।