सबका नंबर आएगा : पुलिस ने जामताड़ा से धर दबोचा ऑनलाइन ठगों का गैंग, 8 गिरफ्तार
-सिम अपग्रेडेशन करने के नाम पर लोगों के बैंक खातों में सेंध लगाने का करते थे काम
-आरोपियों को कर्नाटका व जामताड़ा से साइबर थाना फरीदाबाद की टीम ने किया है गिरफ्तार
फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस ने ऑनलाइन ठगों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जो सिम अपग्रेडेशन करने के नाम पर लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा उनसे ठगी किया करते थे| साइबर थाना फरीदाबाद की टीम ने आरोपियों को कर्नाटका व जामताड़ा से गिरफ्तार किया है तथा टीम शाम तक उन्हें लेकर फरीदाबाद पहुंचेगी |
विगत दिनो साइबर थाना टीम ने पूर्व में 5 आरोपियों को जामताड़ा से गिरफ्तार किया था। आरोपियो से की ग्ई पूछताछ मे पाया था कि इनके कुछ और साथी लोगों को साथ ठगी करने में संलिप्त हैं , जिनमें से पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद 3आरोपी सौरभ, भारत और नरेंद्र को को जेल भेजा गया था।
2 आरोपी अजय व शत्रुघ्न को साईबर टीम कर्नाटका व जामताड़ा लेकर गई थी , उनकी निशानदेही पर कर्नाटका व जामताड़ा और देवघर से 8 और को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें साइबर क्राइम की टीम आज लेकर फरीदाबाद पहुंच रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी से फरीदाबाद के 3 थानों के ऑनलाइन ठगी के 4 केस सुलझाए गए है।
गिरफ्तार आरोपियों में राजाहुसैन सोताकनाल पुत्र गौउसुसाब सोताकनाल निवासी सावडी थाना रोण जिला गदग, कर्नाटका, विष्णु मंडल पुत्र राजेन्द्र उर्फ शुक्र मंडल निवासी चित्रा, थाना चित्रा, देवघर, झारखंड, प्रदीप दास पुत्र शांतू दास निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड, जामताडा, नारायणपुर, झारखंड, नरेश दास पुत्र स्व. रीत लाल दास निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड, जामताडा, नारायणपुर, झारखंड, विक्की कुमार दास पुत्र नरेश दास निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड, जामताडा, नारायणपुर, झारखंड, राकेश दास पुत्र वासुदेव दास निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड, जामताडा, नारायणपुर, झारखंड, संतोष मंडल पुत्र पिताम्बर मंडल, निवासी दूधानी थाना कर्माटांड, जिला जामताडा, झारखंड व् सुशील महतो पुत्र नरेष महतो निवासी गांव बाकुडीह, जिला जामताडा, झारखंड शामिल है|
एसपी क्राइम अनिल यादव ने बताया इंस्पेक्टर बसंत व उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर राजेश सब इंस्पेक्टर योगेश, एएसआई नरेंद्र , बाबूराम, सतवीर हवलदार दिनेश नरेंद्र देवेंद्र व वीरपाल, कृष्ण, कर्मवीर ,बिजेंदर और अंशुल की गैंग को दबोचने में अहम भूमिका रही। पूछताछ के बाद आरोपियों द्वारा लोगों के खातों में सेंध लगाने की मॉडस अपरेंडी के बारे में किया जाएगा खुलासा।