दिल्ली में अपनी ही बेटी से रेप करने वाला पिता गिरफ्तार
नई दिल्ली : थाना खजूरी खास इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। एक हैवान पिता अपनी 15 वर्षीय मासूम बेटी से दुष्कर्म करता था, जब वह अपनी करतूत से बाज नहीं आया तो बच्ची ने दिल्ली महिला आयोग की महिला पंचायत में पहुंची। वहां उसने पिता की दरिंदगी के बारे में बताया। पंचायत की सदस्यों ने पीड़िता को साथ ले जाकर थाने में पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।