लापरवाही : अंडरपास के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर मरा बाइक सवार !
गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिरहौल बार्डर के नजदीक यू-टर्न अंडरपास के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से घायल बाइक सवार की बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा पिछले सप्ताह सोमवार रात हुआ था। स्वजन की शिकायत पर उद्योग विहार थाना पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी 31 वर्षीय संजीव सेठ दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में किराये पर रहकर एक निजी कंपनी में काम करते थे। सोमवार रात वह गुरुग्राम से सोनिया विहार लौट रहे थे। उस दौरान बारिश की वजह से सिरहौल बार्डर के नजदीक भी पानी जमा था। उसी दौरान वह अंडरपास के लिए खोदे गए गड्ढे में बाइक सहित गिर थे बाद में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।