टीवी सीरियल ‘सीआइडी’ देखकर दो नाबालिगों ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, बनाई फिरौती की योजना !
नई दिल्ली : श्रीराम कॉलोनी की एक मस्जिद में दाे नाबालिगों ने अपने एक दाेस्त को मौत के घाट उतारकर शव को छत पर ठिकाने लगा दिया। हत्या के बाद दोस्त के परिवार से फिरौती मांगने की योजना थी। लेकिन उनके एक झूठ ने उनकी पोल खोल दी। पुलिस ने हत्या के राज से पर्दा उठाते हुए मस्जिद में ही पढ़ने वाले दो नाबालिगों को पकड़ लिया है। नाबालिगों की उम्र 12 व 17 साल है। बृहस्पतिवार देर शाम दोनों ने मिलकर दस वर्षीय फरहान को मस्जिद की छत पर ले जाकर उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और किसी को इस राज के बारे में पता न चले। इसलिए शव को दूसरी मंजिल पर ईंट और बदरपुर से ढक दिया।
पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने सीआइडी सीरियल देखकर फरहान की हत्या की योजना बनाई थी। वह करीब 10 दिन पहले भी फरहान को उन्होंने मस्जिद में नींद की गोलियां खिलाई थीं, लेकिन गोलियों का असर फरहान पर हुआ नहीं था। उस दिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। बृहस्पतिपार को उन्होंने फरहान की हत्या की। उन्हें लग रहा था फरहान के पिता के पास काफी पैसा है। वह हत्या के बाद परिवार से फिरौती ले सकते हैं। उन्हें भनक नहीं थी कि वह गिरफ्तार भी हो सकते हैं। एक नाबालिग पांचवी कक्षा में पढ़ता है, जबकि दूसरा सिर्फ मस्जिद में ही पढ़ाई कर रहा था। दोनों का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।
फरहान अपने परिवार के साथ श्रीराम कॉलोनी के गली नंबर-11 में रहते थे। उनके परिवार में पिता शमीम, मां फरजाना, बड़ा भाई अरसलान व तीन बहने हैं। शमीम की घर में ही जूते बनाने की फैक्ट्री है। फरहान इलाके के एक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, साथ ही घर के पास की मदीना मस्जिद में कुरआन के हाफ्जे की पढ़ाई कर रहे थे।
फरहान के पिता शमीम ने बताया कि वह अपने दोनों बेटे फरहान और अरसलान के साथ बृहस्पतिवार शाम को मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए थे। नमाज पढ़कर वह घर आ गए, जबकि दोनों बच्चे मस्जिद में ही पढ़ाई के लिए रूक गए। घर पहुंचने के काफी देर बाद उनके पास मस्जिद से फोन आया कि फरहान मस्जिद में नहीं है, जबकि सब बच्चे मस्जिद में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने घर व उसके आसपास फरहान की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस मामले में पुलिस ने मस्जिद के मौलवी को हिरासत और मस्जिद में कुरआन पढ़ने वाले कुछ बच्चों से पूछताछ की।
जिला पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी हरीश कुकरेती की देखरेख में थानाध्यक्ष पवन कुमार, थानाध्यक्ष सत्यवान, थानाध्यक्ष राम अवतार त्यागी सहित अन्य की टीम बनाई। दोनों नाबालिग ने पहले बच्चे को मोमोज खिलाए और उसके बाद एक ने गला दबाया और दूसरे ने पैर पकड़े। एक पालिथीन में उसकी चप्पल व अन्य सामान रखकर छुपा दिया।
शुक्रवार देर शाम को पुलिस ने मस्जिद के पास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में फरहान बृहस्पतिवार शाम को मस्जिद में जाते हुए नजर आ रहा है, उसके साथी दाेस्त मस्जिद से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने जब बच्चों से पूछताछ की तो दो बच्चों ने बताया कि वह उनके साथ मोमोज खाने के लिए गया था, वहीं से कही चला गया। जबकि फुटेज में दिख रहा है फरहान मस्जिद से बाहर ही नहीं आया। पुलिस को दाल में काला लगा, जब बच्चों से ठीक तरह से पूछताछ की तो वह टूट गए और अपने गुनाह को कुबूल कर लिया।