जनता मांगे उपमंडल फर्रुखनगर : अब लोगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उम्मीद !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : कहने को तो पिछले दो दशक से फर्रुखनगर को खंड व तहसील का दर्जा प्राप्त है। लेकिन राजनीतिक उपेक्षा के कारण क्षेत्र के विकास और सूरत में कोई विशेष सुधार नहीं देखा जा रहा है। लेकिन वर्षो से चली आ रही एक मांग की हसरत अभी भी अधूरी है। उपमंडल का दर्जा मिलने की आस लगाए बैठे लोगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उम्मीद लगी हुई है कि वह जरूर फर्रूखनगर इलाके का सम्मान कर सकते है ।
डाबोदा की सरपंच नीता यादव, जेजेपी नेता विरेश हंस, पंडित रमेश मुदगिल, टिपलू शर्मा, प्रदीप ठेकेदार खेडा झांझरौला, समाजसेवी महेश प्रजापति खुर्रमपुर आदि का कहना है कि करीब तीन दसक पहले फर्रूखनगर खंड का गठन किया गया था । अभी तक उप मंडल के सम्मान से दूर है । पिछले दो दशक से क्षेत्रवासी मांग करते आ रहे है I विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा काफी प्रमुखता से उठाया गया था । हस्ताक्षर अभियान भी चलाये गए I लेकिन सरकार में क्षेत्र का मजबूत पक्ष रखने वाले नेता के अभाव में निराशा का दंश झेल रहे है । उन्होने बताया कि हर स्तर पर यह मांग उठने के बाद स्थानीय लोगों को भले ही निराशा ही हाथ लगी हो लेकिन हिम्मत नही हारी है । क्षेत्रवासी उप मंडल बनाने की मांग को लेकर अब ज्यादा सक्रिय है । क्षेत्र से विधायक सत्यप्रकाश जरावता, राकेश दौलताबाद और सांसद राव इन्द्रजीत सिंह भी बीजेपी पार्टी व सरकार में अपना मजबूत पक्ष रखने में सक्षम है । उन से भी इलाके को उप मंडल बनाने में प्रबल उम्मीद बनी है I उन्हे उम्मीद ही नही पूरी आशा है कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में फरूखनगर को उपमंडल का दर्जा अवश्य दिया जाएगा I
उन्होने बताया कि भौगोलिक परिदृश्य तथा जनसंख्या की दृष्टि से फर्रूखनगर इन सभी मापदंडों को पूरा कर रहा है लेकिन फिर भी सरकार की तरफ से पिछले दो दसको से यह मामला ठंडे बस्ते में डाला हुआ है। इसकी वजह से लोगों में सरकार के प्रति नकारात्मक रवैया भी बना हुआ है।
लोगों का मानना है कि फर्रूखनगर को उप मंडल का दर्जा मिलने के बाद यहां पर विकास और अधिक होगा। यहां कोर्ट भी प्रारंभ हो सकेगी। इसके अलावा इस क्षेत्र में खेल स्टेडियम, उपमंडल कार्यालयों के लिए मिनि सचिवालय भवन, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के विश्राम गृह भवन आदि की सुविधा भी मिलेगी।