झाड़ली में 12 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत !

साल्हावास : झज्‍जर के झाड़ली क्षेत्र में स्थित एक तालाब के नजदीक गए दो बच्चे खेल-खेल में पानी में जा गिरे। बच्चों को डूबता देख वहां पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। किए गए प्रयास में वह एक बच्चे को बचाने में सफल हो पाया। जबकि, दूसरे करीब 12 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दिए बयान में उत्तर प्रदेश के जिला जालौन गांव खानवा निवासी सतीश ने बताया कि वह सीमेंट प्लांट में मजदूरी करता है। उसका 12 वर्षीय बेटा बॉबी प्लांट के क्षेत्र में ही घूम रहा था। बॉबी के साथ उसका एक साथी भी गया था। जब वे तालाब के पास पहुंचे तो किन्हीं परिस्थितियों में वे फिसलने के कारण तालाब में डूब गए। इन परिस्थितियों में जब उन्होंने शोर मचाना शुरु किया तो आस-पास के लोग वहां पर पहुंचे। भीड़ में मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने दोनों को पानी से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया। किए गए प्रयास में बॉबी के साथी को तो सुरक्षित बचा लाए। लेकिन, बॉबी को समय पर बाहर नहीं निकल पाए। काफी प्रयासों के बाद जब उसे बाहर निकाला तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की।
झाड़ली पुलिस चौकी के एएसआइ भरपूर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी। मृतक बॉबी के पिता सतीश के बयान दर्ज किए हैं। बयानों में बताया कि बॉबी अपने साथी के साथ तालाब के आसपास घूमने गया हुआ था। जहां पर फिसलने के कारण तालाब में डूब गया।