भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट फिर विवाद में, इस बार कर दी बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई !
हिसार : भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट एक बार फिर ऑडियो वायरल के कारण पनपे विवाद में चर्चाओं में हैं। इस बार ऑडियो किसी सरकारी अफसर का नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता का है। ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा के काजला मंडल अध्यक्ष सुभाष शर्मा की पिटाई का मामला सामने आया है। सुभाष शर्मा ने सोनाली फौगाट पर उसके साथ मारपीट करने और पार्टी कार्यक्रमों के नाम पर पैसे वसूली के आरोप लगाए हैं।
आरोप है कि घटना के बाद मंडल अध्यक्ष अस्पताल में एमएलआर कटवाने के लिए और पुलिस कार्रवाई के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद न तो अभी तक एमएलआर कटी और न ही एफआइआर हुई है। ऐसे में मंडल अध्यक्ष का कहना है कि डर के कारण गांव में ही छुपकर रहना पड़ रहा है। उधर सोनाली फौगाट मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने से दूरी बनाए हुए हैं।