कृषि विधेयकों के खिलाफ आम आदमी पार्टी का पैदल मार्च

-विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला भी फूका
गुरुग्राम : लोकसभा के बाद राज्य सभा में बिना बहस पास कराये गए कृषि सबंधी तीन विधेयकों के खिलाफ बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी दक्षिण हरियाणा इकाई के पदाधिकारियों ने गुरुग्राम स्थित सोहना चौक से लेकर लघु सचिवालय तक पैदल मार्च निकाल राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त की अनुपस्थिति में एसडीएम जितेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतलां जला बिल वापिस करने के नारे लगाए और बृहस्पतिवार को काला दिवस घोषित किया गया।
आप पार्टी के दक्षिण हरियाणा इकाई के अध्यक्ष आरएस राठी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर काली पट्टी बांध धरना प्रदर्शन कर विधेयकों का विरोध किया तथा इन काले कानूनों को निरस्त करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। देश के सर्वोच्च सदन राज्य सभा में सभी मर्यादाओं को ताक पर रख, किसानों की आपत्तिओं को नजरंदाज तथा विपक्ष की आवाज को दबाते हुए बिना वोटिंग के जिस तरह ध्वनिमत एवं धक्के से इन विधेयकों का पास कराया है वह दुर्भाग्य पूर्ण है। राज्य सभा में माननीय सदस्यों ने सदन के उप सभापति से बार-बार इन बिलों पर सदस्यों की वोटिंग कराने की मांग की लेकिन वोटिंग नहीं कराई इसलिए ये बिल अवैध है। राष्ट्रपति से इन बिलों पर हस्ताक्षर न करने की अपील की गई है।
युवा अध्यक्ष धीरज यादव, बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने कहा कि अन्नदाताओं के खिलाफ षड्यंत्र रच कर भाजपा सरकार ने किसान विरोधी विधेयक ला कर देश की आत्मा पर घिनोना प्रहार किया है। भाजपा देश को निजीकरण की तरफ ले जाकर पूंजीपतियों के हाथ में देने की गहरी साजिश का खेल रही है तथा इन कृषि विरोधी जैसे काले कानून बना कर व्यापारियों के साथ साथ एवं किसानों को भी पूंजी पतियों का गुलाम बना रही है।
पार्टी सरकार से जवाब मांगती है कि अगर अनाज मण्डी समाप्त हो आएंगी तो छोटे किसानों को एमएसपी कौन देगा और कैसे देगा? क्या एफसीआई 15.5 करोड़ कसानों के खेत से एमएसपी पर फसल खरीद सकेगी ? क्या आढ़ती एवं मजदूर किसानों की फसल बेचने में बाधक बन रहे थे
इस दौरान दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष आरएस राठी, युवा अध्यक्ष धीरज यादव, बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा, गुरुग्राम युवा अध्यक्ष रूस्तम चौहान, ऋषि गोयल, एडवोकेट अशोक वर्मा काननूी सैल अध्यक्ष, अखिल सचदेवा, मीनू सिंह, चांद मोहम्मद, संदीप जाखड़, दिनेश कुमार, मुकेश प्रजापति, राम गौतम, संत राम, कुशेशवर भगत, अलरीना, महिपाल यादव, अरूण भूपेन्द्र शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *