गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हथियारों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
-जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर चलाई थी गोलियां
गुरुग्राम : अवैध हथियार तस्करी करने वाले 02 शातिर आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार के जखीरा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जा से 11 देशी पिस्तौल, 07 कारतूस व 01 टोयोटा कार पुलिस टीम द्वारा की गई बरामद। आरोपियों के खिलाफ लूट, छीनाझपटी, मारपीट व अवैध हथियार रखने आदि अपराधों के है आधा दर्जन अभियोग अंकित है ।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से एक सूचना अवैध हथियार बेचने वाले 02 आरोपियों के बारे में सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर एक पुलिस रेडिंग टीम तैयार की और रेडिंग टीम गांव सहरावन से NH-8 वाले कच्चे रास्ते पर पहुंची।
पुलिस टीम को सूचना में बताए गए 02 युवक एक कार में उक्त स्थान पर दिखाई दिए। दोनों युवक अचानक से पुलिस टीम को सामने देखा तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से 02 गोलियां चलाई, तभी पुलिस टीम ने बड़ी ही निडरता व अदम्य साहस के साथ जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दोनों युवकों की चारों और से घेराबंदी कर ली और दोनों युवकों को काबू कर लिया जिनकी पहचान कुलदीप उर्फ कुल्लू पुत्र स्व० धर्मपाल सिंह निवासी गाँव सह, जिला भिवानी, उम्र 32 वर्ष, शिक्षा 10वीं व् सचिन उर्फ कालू पुत्र सुखपाल सिंह निवासी गाँव रेसली थाना खेर जिला अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश, उम्र 22 वर्ष, शिक्षा 12वीं के तौर पर हुई है|
एसपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया आरोपियों उक्त को पुलिस टीम द्वारा काबू करने उपरांत उनकी व कार की तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जा से कुल 11 देशी पिस्तौल, 07 कारतूस व 01 टोयोटा कार बरामद किए गए। आरोपियों से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये अवैध हथियार बेचने का धंधा करते है और आज ये भिवाड़ी राजस्थान से हथियार लेकर आ रहे थे तभी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इन्हें काबू कर लिया। उपरोक्त आरोपी सचिन, उक्त आरोपी कुलदीप के मामा के साले का लड़का है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |