भोंडसी जेल में कर्मी ही पहुंचा रहा था नशे की पुड़िया, गिरफ्तार
गुरुग्राम : गुरुग्राम की भोंडसी जिला जेल में नशीला पदार्थ लेकर जा रहे जेल के ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। शक के आधार पर जेल के एक अधीनस्थ कर्मचारी से उसकी तलाशी लेने को कहा। जांच के दौरान उसके अंडरवियर में से काली टेप में लिपटा नशीला पदार्थ (10 ग्राम अफीम) बरामद हुआ। इसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि ये किससे यह नशीला पदार्थ लाया था और किसे देने जा रहा था। वह यह काम कब से कर रहा है इस बारे में भी पता लगाएगा जाएगा। इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं, इसका खुलासा पूछताछ के बाद ही लगेगा।