आखिर नए साल के पहले दिन सुलझा किन्नरों का गुटीय विवाद !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : लम्बे समय से जिला गुरुग्राम में किन्नरों के बीच इलाकाबंदी को लेकर दो गुटों में चल रहा विवाद आपसी समझौते से हल हो गया है। हरियाणा की महा मंडलेश्वर किन्नर अखाडा एवं पटौदी फर्रुखनगर की डेरा प्रमुख महा मंडलेश्वर श्री महंत बुलबुल नंदगिरी जी महाराज ने बताया कि किन्नर समाज को एकजुट करने के लिए वह प्रयासरत है। लेकिन कुछ किन्नर समाज के सदस्य निजी स्वार्थ को साधने के लिए एक दूसरे के इलाके में बधाई मांग कर आपसी भाईचारे को खराब करने का कार्य कर रहे है। ऐसे किन्नरों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई के लिए सम्बंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं कुछ ऐसे भी लोग है किन्नर समाज को बदनाम करने के लिए नकली किन्नर बन कर बधाई मांगते है ऐसे किन्नरों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किन्नर समाज में पूरे हरियाणा की सबसे बडी गद्दी फर्रुखनगर डेरा है। जो काफी पुराना डेरा है। उनके पास जिला गुरुग्राम आदि इलाके के सभी कागजात है। लेकिन कुछ किन्नर उनके क्षेत्र में बधाई मांग कर आपसी विवाद करने के अलावा उनके ही डेरे के किन्नरों को दबंग किस्म के लोगों से जान से मारने की धमकी देना तथा मारपिटाई करने लगे थे। जिसके चलते उन्होंने थाने में शिकायत दी थी। लेकिन किन्नर समाज के प्रमुख सदस्यों की मौजूदगी में उन्होंने बिटिया हाजी किन्नर गुरु राधा बाई के साथ आईएमटी मानेसर क्षेत्र का फैंसला कर कर लिया है। वहीं उनके डेरे के किन्नरों को बदमाशों से धमकी दिलवाने तथा लडाई झगडा करने वाले रेशमा गुरु धन्नों किन्नर झाडसा से उनका विवाद अभी जारी है। झाडसा के किन्नरों और फर्रुखनगर के किन्नरों के बीच इलाके को लेकर विवाद चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा गुरुग्राम इलाका फर्रुखनगर डेरे के किन्नरों का इलाका है। उनके पास सैंकडों वर्ष पुराने दस्तावेज है। लेकिन कुछ दंबग किस्म के किन्नर इलाके पर गुंडों के दम पर कब्जा करने की मंशा रखते ऐसे लोगों के मंशुबे उनके रहते कभी पूरा नहीं होने दिए जाएगें। उनके खिलाफ न्यायलय में में भी याचिका डाली हुई है।