गुरुग्राम में स्कूल संचालिका से सड़क पर छेड़छाड़, बेटी के अपहरण का प्रयास
गुरुग्राम : गुरुग्राम के सड़के सुरक्षित नहीं | एक कार्यक्रम में शामिल होकर पति और बेटी के साथ लौट रही स्कूल संचालिका से छेड़छाड़ हुई वही आरोपी ने पीड़िता की बेटी के अपहरण करने का भी प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से अपनी कार में भाग गया।
शिकायत के मुताबिक 20 सितंबर की रात को स्कूल संचालिका दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पति व बेटी के साथ गई थी। देर रात घर लौटते वक्त उनके पति ने लघुशंका के लिए हीरो होंडा चौक के पास अपनी क्रेटा गाड़ी को रोका। पति शौच करने चले गए, जबकि गाड़ी में वह अपनी बेटी के साथ बैठी थी। तभी एक गाड़ी उनकी गाड़ी के पास आकर रुकी। महिला ने आरोप लगाया कि गाड़ी में से एक व्यक्ति ने उतरकर उनकी गाड़ी का गेट खोला और उनसे छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर वह उनकी बेटी के अपहरण का प्रयास करने लगा।
अब पुलिस मामले की जांच कर रही है |