वर्ल्ड कार फ्री डे पर गुरुग्राम में हुआ साइकलोथॉन
-गोल्फ कोर्स रोड़ पर दौड़ी साइकिलें
गुरुग्राम : वर्ल्ड कार फ्री डे के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय गोल्फ कोर्स रोड़ पर गुरुग्राम साइकलोथॉन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीएस कुंडू, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह, डीसीपी धीरज सेतिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा साइकिलस्टिों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आयोजन जीएमडीए, नगर निगम गुरूग्राम, गुरूग्राम पुलिस, राहगिरी फाऊंडेशन, फिट इंडिया, आईटीडीपी, युलु तथा नगारो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। गुरूग्राम साइकलोथॉन के माध्यम से नॉन-मोटराईज्ड व्हीकल को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण का संरक्षण देने का संदेश दिया गया। मंगलवार को प्रात: 6 बजे से 10 बजे तक साइबर सिटी से सैक्टर-56 मैट्रो स्टेशन तक गोल्फ कोर्स रोड़ पर साइकिलें दौड़ी। यह कुल 12 किलोमीटर का क्षेत्र मोटराईज्ड व्हीकलों से मुक्त रखा गया।
इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर, अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, चीफ इंजीनियर रमन शर्मा, एसई सत्यवान, जीएमडीए के चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार एवं जितेन्द्र मित्तल, एसीपी करण गोयल, निगम पार्षद अनूप सिंह, राहगिरी फाऊंडेशन से सारिका पांडा भट्ट सहित जीएमडीए, नगर निगम गुरूग्राम, पुलिस विभाग, राहगिरी फाऊंडेशन, फिट इंडिया, युलु, नगारो आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।