राजीव चौक फ्लाईओवर पर पलटी कार, लगा जाम
गुरुग्राम : दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर राजीव चौक फ्लाईओवर पर तेज गति से दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही ब्रेजा कार की टक्कर आगे चल रही स्विफ्ट डिजायर कार से हो गई। टक्कर लगने के बाद स्विफ्ट डिजायर पलट गई। उसके चालक व आगे बैठे युवक को चोट लगी। दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। सड़क पर कार पलटने से राजीव चौक से साउथ सिटी फ्लाईओवर तक जयपुर जाने वाली लेन में जाम लग गया। यातायात पुलिस कर्मियों ने कार को क्रेन के सहारे हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं दी है लेकिन पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है ।