फरीदाबाद को अपराध मुक्त करना ही लक्ष्य: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद ओ पी सिंह ने फरीदाबाद के सभी पुलिस उपायुक्तों तथा सहायक पुलिस उपायुक्तों की संगोष्ठी के दौरान कहा कि फरीदाबाद को हर अपराध से मुक्त करना ही हमारा सामूहिक लक्ष्य है । सर्वप्रथम समार्ट सीटी योजना के तहत फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी॰ कैमरों पर चर्चा की गई कि इन कैमरों की मदद से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों, अपराधिक गतिविधियों और अपराध करके भागने वालों की पहचान करने में बड़ी मदद मिल रही है। फरीदाबाद के गिरते भूमिगत जल स्तर की बात करते हुए निर्देष दिए गए कि जो लोग अवैध रूप से पानी का दोहन कर रहे हैं, उन पर कार्यवाही करने का एक साप्ताहिक लक्ष्य रखकर कार्य किया जाए। हालाँकि पिछले कुछ दिनों ऐसे व्यक्तियों पर फरीदाबाद में अलग-अलग 35 अभियोग अंकित किए गए हैंै। अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुष लगाए जाने के उद्देष्य से अपने-अपने इलाके के अपराधियों की पहचान कर उनके परिवार, सगे-संबधियों तथा मिलने-जुलने वालों के निवास स्थानों के साथ-साथ उनके आवागमन की भी जानकारी जुटाएँ।
श्री सिंह ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि जो भी पुलिस अधिकारी चैंकिग पर होते हैं, वे पी॰सी॰आर॰, राइडर और नाकों की समुचित चैकिंग करें। इस दौरान आसपास की गतिविधियों पर ध्यान रखे तथा व्हाट्सेप की बजाए वायरलैस सिस्टम से ज्यादा संपर्क करें, क्योंकि यह संदेष ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों तक एक साथ चला जाता है और सभी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं। इस प्रकार संपर्क का यह माध्यम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक प्रभावषाली होता है। इलाके के अपराध संभावितय जैसे – चैन स्नैचिंग और छीना झपटी होने वाले तथा शराब के ठेके इत्यादि स्थानों का भी दौरा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *