कृषि विधेयक के खिलाफ कांग्रेस का दिल्ली में हल्ला
नई दिल्ली : कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक के खिलाफ सोमवार को हल्ला बोल दिया | उन्होंने संसद की ओर मार्च किया लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें हिरासत में ले लिया। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच दो कृषि विधेयक रविवार को राज्यसभा में पारित हो गए थे। पार्टी के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार इस मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें आरपी रोड पर ही हिरासत में ले लिया था। दिल्ली कांग्रेस नेता प्रवेज आलम ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया।