दिल्ली पुलिस के हवलदार को ट्रक ने कुचला, मौत
गुरुग्राम : दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मोटरसाइकिल से जा रहे दिल्ली पुलिस के हवलदार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान करने में लगी हुई है।
दिल्ली के कंझावला थाने में तैनात व राजस्थान के कोटपूतली जिले के बचेड़ा ग्राम के निवासी कुलदीप सिंह मीणा मोटरसाइकिल से दिल्ली जा रहे थे। रविवार शाम लगभग 5 बजे बिनोला ग्राम के निकट पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक के पहिये के नीचे आने से कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बिलासपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।