गुरुग्राम में स्वच्छ वाटिका का शुभारंभ

-सेक्टर-4/7 डिवाइडिंग रोड़ पर बनाई गई है स्वच्छ वाटिका
गुरुग्राम : गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद तथा नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने रविवार को सेक्टर-4/7 डिवाइडिंग रोड़ पर गुरुग्राम की पहली स्वच्छ वाटिका का उदघाटन संयुक्त रूप से किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए वार्ड-15 की निगम पार्षद सीमा पाहुजा की अगुआई में उनकी सहयोगी संस्थाओं यूथ सोशल एन्ड कल्चरल एसोसिएशन, ब्लू बेल्स स्कूल, हन्नी आर्ट टीम, बुलन्द आवाज वेलफेयर सोसायटी तथा वार्ड कमेटी के सहयोग से वेस्ट मेटेरियल का उपयोग करके तथा पेड़ पौधों से हरियाली एवं सौन्दर्यकरण किया गया है। इससे सैक्टर 4/7 रोड की ग्रीन बैल्ट को विकसित कर एक छोटी हरी-भरी स्वच्छ वाटिका बनाई गयी है, ताकि क्षेत्र में हरियाली के साथ-साथ सुंदरता भी बनी रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महापौर प्रमिला कबलाना वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर निगम के एसडीओ हरी प्रकाश, पार्षद अश्वनी शर्मा, संजय प्रधान, अश्वनी शर्मा, प्यारेलाल वर्मा, चेतनदास ग्रोवर, राजीव आर्य, अरविंद बजाज, बंटी पाहूजा, सुशील सहरावत, कर्नल भरत सिंह, डा. अजय अरोड़ा, सुनीता गाबा, नीरज चहल, प्रियंका, सुनील कथूरिया, अनिल कपूर, अमिताभ गुप्ता, धीरज सेठी, रवि शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *