सीएचडी बिल्डर ने हड़प लिए दंपत्ति से 40 लाख
गुरुग्राम : फरीदाबाद निवासी वरिष्ठ नागरिक दंपती ने सीएचडी डेवलपर्स लिमिटेड नाम की कंपनी पर 40.80 लाख रुपये सावधि जमा के नाम पर लेकर वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाया है। दंपती ने फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त को इस मामले की शिकायत दी थी। गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
फरीदाबाद सेक्टर 21सी के रहने वाले विजेंद्र कुमार का आरोप है कि उन्होंने सीएचडी डेवलपर कंपनी में अपनी जमा-पूंजी 40.80 लाख की सावधि जमा (फिक्स डिपॉजिट) कराई थी। उन्होंने बताया कि यह राशि उनकी और उनकी पत्नी की जीवन भर की कमाई है। मूल राशि के साथ ब्याज जोड़ने के बाद कंपनी ने मैच्योरिटी पर 42.93 लाख रुपये देने का वादा किया था। इस रकम के चेक भी कंपनी ने उन्हें दे दिए थे। सावधि जमा का एक साल पूरा होने के बाद कंपनी द्वारा दिया गया चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया।