हरियाणा में कोरोना मरीज एक लाख के पार, एक हज़ार से अधिक की मौत

-लगातार विकराल होता जा रहा है कोरोना वायरस
चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 2 हजार 422 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2589 नये पॉजिटिव केस सामने आए। राज्य में पिछले 11 दिनों में ही 21 हजार 146 मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से ही रिकवरी रेट 84 प्रतिशत से गिरकर 77.91 प्रतिशत रह गया है। इतना ही नहीं, राज्य में मरने वालों की संख्या भी 1113 पहुंच गई है। कुल मरीजों में से अभी तक 78 हजार 937 ठीक हुए हैं। 24 घंटों के दौरान 1771 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में कुल 2 लाख 27 हजार 208 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। एक लाख 5 हजार 869 लोग अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं।
कोरोना से हुई मृत्यु के आंकड़ों की बात करे तो फरीदाबाद में 197, गुरुग्राम में 153, करनाल में 83, यमुनानगर में 74, पानीपत में 70, अंबाला में 67, कुरुक्षेत्र में 70, पंचकूला में 53, रोहतक में 48, सोनीपत में 42, सिरसा में 37, हिसार में 37, कैथल में 29, रेवाड़ी में 26, भिवानी में 24, फतेहाबाद में 25, झज्जर में 19, नूंह में 18, पलवल में 14, जींद में 19, चरखी दादरी में 4 तथा महेंद्रगढ़ में 4 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *